बिजौलियां।श्री तिलस्वां नाथ गौशाला सेवा समिति की बैठक सुगन लाल धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में गौ उत्पादों के बारे में जानकारी के साथ ही वार्षिक आय-व्यय व नए निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई ।सेवा समिति से जुड़ने के लिए 11हजार का स्थाई सदस्यता शुल्क दे कर नए सदस्यों ने गौशाला में आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया। विधायक गोपाल खंडेलवाल को गौशाला संचालन हेतु 25 बीघा भूमि आवंटन के लिए ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय गोर्धन वैष्णव, प्रभु लाल धाकड़,छीतर मालवीय, सुरेन्द्र जैन, नाहर सिंह, जसवंत सिंह, उमेश पाराशर, राजेश कुमार बैरागी, घनश्याम पाराशर, गिरधर पाराशर समेत कई गौभक्त मौजूद रहे।
Social Plugin