भीलवाडा- भीलवाड़ा जिले के नवनियुक्त जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। मेहता ने पूर्व जिला कलक्टर आशीष मोदी से चार्ज लिया ।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का शत्-प्रतिशत व बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखकर टीमवर्क के साथ उनका समाधान किया जाएगा। विभिन्न विभागों के सामंजस्य से जिले के विकास पर ध्यान दिया जाएगा।
Social Plugin