बिजौलियां(भीलवाड़ा)।गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के आदेश अनुसार गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ, देव स्थापना और जन-जन तक प.पू. गुरुदेव के विचार संदेश पहुंचाने हेतु गायत्री परिवार द्वारा परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी एवं अखण्ड दीपक के उपलक्ष्य में घर- घर गांव-गांव ज्ञान ज्योति जलाने के लिए उत्तम नगर( बिजौलियां) में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ।जिसमे विशेष सहयोग लक्ष्मीखेड़ा के देबीलाल धाकड का रहा।वहीं कार्यक्रम परिव्राजक मृत्युंजय सिंह ने सम्पन्न करवाया। गायत्री शक्ति पीठ बिजौलियां के व्यवस्थापक भंवर लाल बागड़ी की उपस्थिति में पुंसवन संस्कार भी सम्पन हुआ।
Social Plugin