बिजौलियां (भीलवाड़ा)। बड़ा खेल मैदान में जूनियर प्रीमियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन हुआ। जिसमें क्षेत्र की 20 टीमों ने भाग लिया। आयोजक बालाजी क्लब जूनियर के कपिल यादव व केशव यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 19 वर्ष तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।विजेता टीम को 5100 रुपए नकदओर ट्रॉफी और उपविजेता को ग्यारह सौ रुपए एवं ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन में समाज सेवी ओम यादव,भारत नायक, तूफान यादव , कुणाल आर्य , फूल सिंह , दिनेश समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Social Plugin