बिजौलियां।अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आव्हान पर विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने माण्डलगढ़ स्टेच्यू सर्किल स्थित शिव मंदिर व सदर बाजार में अभियान चलाकर साफ-सफाई की । वहीं विधायक खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी मन्दिरो में स्वच्छता अभियान के तहत 22 जनवरी तक सफाई अभियान को प्रमुखता से जारी रखे। इसके पश्चात् मकर संक्रांति के उपलक्ष पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ गायों को हरा चारा खिलाया। इस मौके पर हरिलाल जाट, अर्जुन ब्रह्मभट्ट, मनोज सनाढ्य, सत्यनारायण मेवाड़ा, अशोक जीनगर, सज्जनसिंह मारू, हर्षित पवार, नीलकमल पटवा, घीसुलाल सोनी, एडवोकेट अनिल पारीक, गोपाल लाल सुथार, राकेश ओस्तवाल सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Social Plugin