बड़े हर्ष ओर अल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह

भीलवाड़ा- पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ जहां प्रदेश के सैनिक कल्याण व राजस्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह चौधरी ने ध्वजारोहण किया।

गणतंत्र दिवस का पर्व आज बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है जहां जिला स्तरीय आयोजन भीलवाड़ा शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम मे प्रदेश के सैनिक कल्याण व परिवहन राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह चौधरी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद वीरेंद्र सिंह ने मार्च फास्ट की सलामी ली वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया ।

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहर के तमाम निजि व सरकारी विद्यालय के छात्र छात्रों ने व्यायाम प्रदर्शन किया वही सांस्कृतिक नृत्य किया। जिला स्तरीय समारोह में जिले के सामाजिक संस्था विद्यार्थी व खेल जगत से जुड़े उत्कृष्ट कार्य  करने वाले 55 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं गणतंत्र दिवस की मुख्य समारोह में विभिन्न झाकियों का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य , डेयरी पशुपालन सहित कहीं मनमोहक झांकियां थी।

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह से पहले भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ,कांग्रेस जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ,भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित तमाम जिला स्तरीय कार्यालय पर भी उनके अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।