भीलवाड़ा -जिले की शंभूगढ़ थाना पुलिस मे पिछले दौ वर्ष पूर्व मकान में हुई लुटपाट के मांगने में चार जनों को गिरफ्तार किया है इन चारों आरोपियों पर पुलिस ने पांच-पांच हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
जहां जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में बीते 15 वर्ष में हुई लूट ,डकैती व हत्या के अनसुलझे मामले पर पुन अनुसंधान शुरू किया जिसके लिए जिला मुख्यालय से विशेष टीम का गठन किया गया जहां भीलवाड़ा जिले के शभुगढ़ थाना क्षेत्र के हथाण गांव में 2 साल पूर्व एक मकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था इस मामले में ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे के राजनगर निवासी सुरेश कंजर, लाल कंजर, धारा कंजर और सुमित कंजर को गिरफ्तार किया है और इनसे लुट के मामले में पूछताछ की जा रही है।
पेडिंग मामले को सुलझा रही पुलिस- जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के नेतृत्व में जिले में पेंडिंग मामले को सुलझाने के लिए जिला मुख्यालय पर विशेष टीम का गठन किया है जहां साइबर तकनीकी वह अन्य पहलुओं के आधार पर जांच कर वर्षों से लंबित पेंडिंग मामलों को पुलिस सुलझा रही है जिसमें अब तक कहीं मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है।
गौरतलब है कि शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के हथाण गांव में उच्छव कंवर के मकान में 5 जनवरी 2022 की रात हथियारबंद लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया इस दौरान उन्होंने बीस हजार की नगदी व लाखों रुपए के सोने -चांदी के आभूषण लूट कर ले गए जिसका मामला शभुगढ़ पुलिस में दर्ज हुआ इस मामले मे पुलिस को अब सफलता मिली है।
Social Plugin