शीतलहर से फसलों में पाला पड़ने की संभावना, ऐसे में कृषि विभाग के सयुक्त निदेशक की किसानों को सलाह,किसान इस तरह पाला पड़ने से बचाये अपनी फसलों को



 भीलवाड़ा -जिले में पिछले पांच दिनों से कोहरा वठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जहां किसानों को भी रबी की फसल में पाला पड़ने की चिंता सता रही है ऐसे में भीलवाड़ा कृषि विभाग की सयुक्त निदेशक डॉक्टर इंदर सिंह संचेती ने कहा कि कोहर से रबी की फसलो को फायदा है मगर फसलो में शीतलहर से पाला पड़ने की संभावना है ऐसे मे फसलो को बचाने के लिए सिंचाई करें और खेत की मेड़ पर धुआ करें जिससे फसलो को पाला पड़ने से बचाई जा सकें।

जहां भीलवाड़ा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर इंद्रसिह संचेती ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसान अपनी फसलों को शीतलहर की वजह  से पाला पडने से बचाने के लिए भूमिगत जल स्त्रोत से सिंचाई करें, खेत की मेड़ पर धुआं करें वहीं पॉइंट पांच प्रतिशत सल्फ्यूरिक एसिड का छिड़काव करें जिससे फसलों को पाला पड़ने से बचाया जा सकता है