भीलवाड़ा -अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में आव्हान पर माण्डलगढ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने स्टेच्यू सर्किल स्थित शिव मंदिर, सदर बाजार में सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। वहीं विधायक खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अपने -अपने क्षेत्र के सभी मन्दिरो में स्वच्छता अभियान के तहत 22 जनवरी तक सफाई अभियान को प्रमुखता से जारी रखे। इसके पश्चात् मकर संक्रांति के उपलक्ष पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ गायों को हरा चारा खिलाया।
Social Plugin