भीलवाड़ा -पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत बराटियां में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने कार्यक्रम का निरीक्षण कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक आम जन को व्यवहारिक भाव से जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया।
स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कार्यक्रम में पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आम जन से अपील की।
प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन, 10 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं 2 कृषि क्षेत्र में जेविक खेती करने वाले काश्तकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । शिविर में 76 निशुल्क गैसधारकों की ईकेवाईसी की गई।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल खटनवालिया ,
CMHO भीलवाडा मुस्ताक खान ,
पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी निशा सहारण, तहसीलदार रणवीर सिंह ,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ,जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर मौजूद रहे।
विभागाध्यक्षो द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र परिवारों के फॉर्म भराये गए।
बराटिया सरपंच पप्पू लाल ढोली, उप सरपंच कुलदीप सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कन्हैया लाल भील, राजेंद्र सिंह राठौर, पूर्व सरपंच नारायण लाल गुर्जर, गोवर्धन गुर्जर ,दीपक सेन, अशोक अजमेरा, कैलाश चंद्र नागला महादेव गुर्जर ,भागचंद गुंजल, ग्राम विकास अधिकारी मूलचंद बलाई सहित सभी विभागों के विभागीय अध्यक्ष एवं लाभार्थी ग्रामीण जन मौजूद रहे।
Social Plugin