30 लाख रुपए कीमत का 301.6 किलो डोडा-चूरा बरामद

 

बिजौलियां। अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धर पकड हेतु 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहतबि जौलियां थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर  नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियो कार से करीब 30 लाख रुपए कीमत का 301.6 किलो अवैध अफीम डोडा-चूरा बरामद किया। वहीं आरोपी तस्कर  अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। पुलिस द्वस्रा प्रकरण दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश जारी है। गठित पुलिस टीम में एसएचओ उगमाराम, ताराचन्द हैड कानि., कालुराम धायल हैड कानि., राजेश कुमार ,श्रवण कुमार, रमेश कुमार कानि. शामिल रहे।