भीलवाड़ा साइबर थाना पुलिस को मिली सफलता लूट की वारदात का किया खुलासा इनामी चार बदमाशों को किया गिरफ्तार 2000 किलोमीटर ट्रक का पीछा कर किया गिरफ्तार



भीलवाड़ा -पुलिस की साइबर सेल ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बिच्छु गैंग के 25-25 हजार रुपए के दौ व 15 हजार रूपये का एक इनामी अपराधीयो सहित चार को गिरफ्तार किया है इन  अपराधियों से पुलिस ने दौ लोडेड पिस्टल व चाकू भी जप्त किया है।

जहां जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस से मुखातिब होते हुए बताया कि 31 दिसंबर की शाम को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के रुपाहेली भट्टा चौराहे पर स्थित ज्वैलर की दुकान के मालिक विनोद, रवि और महेंद्र अपनी दुकान से घर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते पर दो मोटरसाइकिलों पर 4 से 5 नकाबपोश लड़कों ने हथियार से फायरिंग कर व्यापारियों पर हमला कर आभुषणों से भरा बैग लूट ले गए थे इस मामले में गुलाबपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया है वही इस मामले में दौ आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपियों को और नामजद किया है जिनमें से 25-25 हजार रुपए के दो व 15 हजार के एक इनामी व एक अन्य युवा  बदमाश को गिरफ्तार किया है।

 लुटेरो ने बना रखी "बिच्छू" नाम से गैंग- कुख्यात लुटेरो ने बिच्छू गैंग के नाम से एक लुट की गैंग बना रखी जो ब्यावर ,अजमेर व राजसमंद जिले सहित कहीं जिलों में वारदात को अंजाम देते हैं इनको पकड़ने के लिए पिछले 10 दिनो से भीलवाड़ा साइबर पुलिस व गुलाबपुरा पुलि की टीम पीछा कर रही थी। जहां यह टीम वारदात को अंजाम देने के बाद एक ट्रक में छिपकर फरारी काट रहे थे जहां पुलिस टीम ने 2000 किलोमीटर  ट्रक की ट्रैकिंग करते हुए पीछा किया और आज नाकाबंदी के दौरान गुलाबपुरा से गिरफ्तार किया है ।

हथियार भी हुए बरामद -वारदात की घटना के बाद आज पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग से ट्रक से तीन लुटेरो व एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया इनसे दो लोडेड पिस्टल वह एक हथियार व ट्रक को भी जप्त किया है यह ट्रक में फरारी काट रहे थे।