मांडलगढ़ विधानसभा की 13 पंचायत को शाहपुरा से फिर भीलवाड़ा जिले में मिलाने की भाजपा विधायक ने सदन में रखी मांग

भीलवाड़ा -मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 13 पंचायत को शाहपुरा जिले से फिर वापस भीलवाड़ा जिले में मिलाने की मांग को लेकर मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सदन में मुद्दा उठाया है।

 मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सोमवार को विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय भीलवाड़ा जिले से ही नलसृजित शाहपुरा जिला बनाया था जहां शाहपुरा जिले में मांडलगढ़ विधानसभा की 13 पंचायत को  शामिल कर लिया था । जहा लगातार क्षेत्र के ग्रामीणों ने 13 पंचायतों को भीलवाड़ा जिले में ही रखने की मांग को लेकर करना प्रदर्शन किया लेकिन सरकार ने जन भावना को नहीं समझा और शाहपुरा जिले में ही सम्मिलित रखा । ऐसे में हम मांग करते हैं कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 13 पंचायत को शाहपुरा जिले से हटाकर पुन भीलवाड़ा जिले में ही सम्मिलित किया जाए क्योंकि जो 13 पंचायते शाहपुर जिले में मिलाई गई है उनकी शाहपुरा से काफी दूरी है जबकि भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से दूरी कम है।

लोगों ने बनाई थी संघर्ष समिति- मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 13 पंचायत को तत्कालीन सरकार ने शाहपुरा जिले में मिलाया था उसके बाद क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिह के नेतृत्व में संघर्ष समिति बनाई थी उस संघर्ष समिति ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तत्कालीन राजस्व मंत्री रामलाल जाट से मुलाकात कर 13 पंचायतों को पुन भीलवाड़ा जिले में सम्मिलित करने की मांग की उस दौरान मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया था लेकिन समस्या का निराकरण नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी थी मगर समझाइस के बाद 13 पंचायत के ग्रामीणों ने मतदान किया मगर उस समय भाजपा ने वादा किया था कि जब हमारी सरकार सता मे आएगी तब हम इन 13 पंचायत को पुन भीलवाड़ा जिले में मिलाने के लिए सरकार से मांग करेंगे जहां भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने विधानसभा में सोमवार को पुन 13 पंचायत को भीलवाड़ा जिले में मिलाने की मांग रखी।