भीलवाड़ा -शाहपुर जिले के शकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेकली गांव में आज दो किसान खेत पर पहुंचे इस दौरान खेत में प्रवेश के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के पास लकड़ी की बनी फाटक खोलने के दौरान दोनों किसान करंट की चपेट में आ गए। जहा घटनास्थल पर दोनों किसानो की मौत हो गई वही सूचना मिलते ही शकरगढ़ थाना प्रभारी श्रद्धा शर्मा मौके पर पहुंची और दोनों मृत किसानो के शव पोस्टमार्टम के लिए जहाजपुर अस्पताल भेजे गये।
जहां शकरगढ़ थाना प्रभारी श्रद्धा शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमरगढ़ चौकी के बेकली गांव में आज किसान रणजीत सिंह व भेरूलाल रेगर अपने खेत पर पहुंचे जहां खेत के प्रवेश द्वार पर लकड़ी की फाटक बनी हुई है और इस फाटक के पास ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जहां आज कोहरे व ओस की बूंद ज्यादा होने के कारण लकड़ी की बनी फाटक में नमी (गीली)थी जहां अचानक करंट आने से खेत में प्रवेश के लिए बनी लकड़ी की फाटक खोलते वक्त किसान रणजीत सिंह व भेरूलाल रेगर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलती हम मौके पर पहुंचे वह विद्युत कटौती कर दोनों म्रत किसानों के शव जहाजपुर सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए।
Social Plugin