भीलवाड़ा -जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी दामोदर खटाना को विधानसभा क्षेत्र से मतदाता सूची में नाम नहीं होने से मतदान का प्रयोग नहीं करने के आरोप में जहाजपुर से भाजपा विधायक में गोपीचंद मीणा की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
जहां राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा है कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान दामोदर खटाना को भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर विधानसभा में चुनाव संपादित करने के लिए रिटर्निग अधिकारी का कार्यादार दिया गया था जहां भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से हमारे को शिकायत दर्ज करवाई गई है इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि दामोदर खटाना द्वारा विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ पर दबाव बनाकर आवश्यक रूप से मतदाता सूची में 4 से 5 हजार मतदाताओं के नाम विलोपित करवाए गए हैं जिससे मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार से वंचित रहे साथ ही प्रवीण गुप्ता ने लिखा है कि जहां रिटर्निंग अधिकारी ने जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को स्थानांतरण व निलंबन करने की धमकी देकर पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने का भी दबाव बनाया गया है इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जहाजपुर रिटर्निंग अधिकारी दामोदर खटाना को अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रेसित करने का नोटिस जारी किया है वहीं इसकी प्रतिलिपि भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आशीष मोदी को भी प्रेषित की है।
नाम विलोपित की भी भाजपा ने की थी शिकायत -प्रदेश के कहीं विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से लोगों के नाम नहीं होने की शिकायत भाजपा पदाधिकारीयो ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को शिकायत की थी लेकिन भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर के रिटर्निंग अधिकारी को मामले में लापरवाही मानते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है ।
वही नोटिस मिलने के बाद इस मामले में जहाजपुर उपखंड अधिकारी व रिटर्निग अधिकारी दामोदर खटाना ने कहा कि जो नोटिस मिला है ओर मेरे पर जो आरोप लगाए हैं वह सारे आरोप झूठे हैं भाजपा विधायक द्वारा पहले भी कई तरह की शिकायतें की थी उनकी जांच करने पर तमाम शिकायत भी झूठी निकली थी वर्तमान में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जो नोटिस मिला है उसका जवाब मेने प्रेषित कर दिया है।
Social Plugin