विकास इंजन के रूप में पहचान बना रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा- कलेक्टर बोहरा

 

 शाहपुरा |विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को पीएम मोदी की गारंटी नाम से लोकप्रिय आईसी वैन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन शाहपुरा के बासेड़ा व बच्छखेड़ा में किया गया।

शाहपुरा जिला कलक्टर टीकमचन्द बोहरा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आत्मनिर्भर राजस्थान के विकास इंजन के रूप में पहचान बना रही है। संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाकर सभी योजनाओं में वंचित पात्रजनों का पंजीयन निरंतर कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिलेवासी बढ़चड़ कर भाग ले रहें हैं। जिले का प्रदेश में अग्रणी स्थान सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठकों के दौरान आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं।