बिजौलियां।जागेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के सदस्य स्व. यमुना शंकर कुम्हार के हाल ही में हुए निधन पर जागेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।कुम्हार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी गई।शिवदयाल मेड़तिया, मदन लाल तिवारी, कैलाश चंद्र बोहरा, कमला शंकर , सत्यनारायण टेलर, बाल मुकुंद गौड, मुकेश गौड, मनोज राव, प्रभु धोबी, विमल गौड, पंकज सेन,ओम माली मौजूद रहे।
Social Plugin