बिजौलियां।केंद्रीय प्रवर्तित योजना सॉयल हेल्थ फर्टिलिटी एवं स्वास्थ्य कार्ड जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत सुखपुरा में कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 100 कृषकों ने भाग लिया। सहायक कृषि अधिकारी उदयलाल कोली ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड जागरूकता अभियान की आवश्यकता, प्रशिक्षण के उद्देश्य की जानकारी दी। पशु चिकित्सक डॉ.रामफूल धाकड़ ने पशुओं में कीट व्याधि नियंत्रण , पशु पालन विभाग की योजनाओं के बारे में, कृषि व्याख्याता हीरालाल धोबी ने मृदा पोषक तत्वों व कृषि पर्यवेक्षक ललित धाकड़ ने मृदा नमूना लेने की तकनीक की जानकारी दी। कोली ने कृषकों को विभागीय अनुदान योजना की जानकारी देते हुए जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया।
Social Plugin