गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में रहे बाजार बंद


बिजौलियां।राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सर्व राजपूत समाज के आह्वान पर बिजौलियां के बाजार आधे दिन तक बंद रहे।राजनीतिक-व्यापारिक संगठनों द्वारा बंद का व्यापक समर्थन किया गया।ग्राम पंचायत चौक से वाहन रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कर हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।