एनएसएस का एक दिवसीय कैम्प आयोजित



बिजौलियां। श्री विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय बिजौलियां  में एनएसएस की पहली यूनिट के माध्यम से एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों  कॉलेज कैम्पस ,विभिन्न कक्षा-कक्ष में एवं चार दीवारी की ओर श्रमदान का कार्य किया। साथ  ही गीत ,कविता और कहानी  प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया ।राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं करियर को लेकर स्थानीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर  आदित्य  वैष्णव  द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया ।इसके अतिरिक्त स्थानीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर एवं एनएसएस प्रभारी आनंद पाराशर द्वारा एनएसएस की कार्यप्रणाली को लेकर जानकारी दी।प्राचार्य आदित्य देव वैष्णव ने बताया कि इस प्रकार के कैंप से विद्यार्थियों में सामाजिकता  एवं मानवता का गुण विकसित होता है।