बिजौलियां। संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर विचार मंच बिजौलियां के तत्वावधान में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से किया गया। शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रक्तदान शिविर में कस्बा समेत आसपास के युवा, विद्यार्थी, महिला व कर्मचारी वर्ग ने भाग लिया। मीणा समाज छात्रावास अध्यक्ष जगदीश मीणा, कमलेश कुमार धोबी, दिलीप भील, किशन खटीक, प्रकाश चंद्र मीणा का विशेष सहयोग रहा। कस्बा निवासी अनिल कुमार खटीक ने 34वीं बार रक्तदान किया।
Social Plugin