शाहपुरा -भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी जी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 25 दिसंबर 2023 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । उक्त अवसर पर नगर परिषद द्वारा दिनांक 25.12.023 से 31.12.2023 तक स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत दिनांक 25.12.2023 को दोपहर बाद उम्मेद सागर चैराहे से श्रीमान जिला कलेक्टर कार्यालय तक मुख्य सड़क की सफाई व दिनांक 26.12.2023 को दोपहर बाद कार्यालय नगर परिषद से रामद्वारा तक मुख्य सड़क की सफाई व दिनांक 27.12.2023 को दोपहर बाद रामद्वारा से कलिजरी गेट चैराहे तक मुख्य सड़क की सफाई व दिनांक 28.12.2023 को दोपहर बाद कलिंजरी गेट चैराहे से फुलिया गेट तक मुख्य सड़क की सफाई एवं दिनांक 29.12.2023 को दोपहर बाद खाने के बालाजी से बना गणेश जी होते हुए त्रिमूर्ति चैराहे तक मुख्य सड़क में नालों की सफाई तथा दिनांक 30.12.2023 को दोपहर बाद नगर परिषद क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी कार्यालय के परिसरों की सफाई व शौचालय की सफाई तथा दिनांक 31.12.2023 को दोपहर बाद मुख्य तालाब शहीद स्मारक, गांधी जी की प्रतिमा, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा, त्रिमूर्ति स्मारक, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान की साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा तथा परिषद क्षेत्र की समस्त बावड़ियों की सफाई भी की जाएगी।
Social Plugin