एथलेटिक मीट स्पर्धा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन



बिजौलियां।आचार्य विद्या सागर पब्लिक स्कूल  में प्रथम एथलेटिक मीट स्पर्धा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिहाग पुलिस उपाधीक्षक मांडलगढ रहे।खेल सप्ताह का शुभारम्भ  18 दिसम्बर से हुआ। जिसमें  पहले 4 दिन  खो – खो , बैडमिंटन , वॉलीबॉल, कैरम , शतरंज, सतोलिया, पुश अप्स, रस्सी कूद की प्रतियोगिताएं हुई। 23 दिसम्बर को स्पर्धा  खेल कूद समापन समारोह की शुरुआत चार अलग-अलग सदनों के मार्च पास्ट से हुई व चारों सदनों के छात्रों द्वारा शपथ ग्रहण की गई। स्पर्धा खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा योगा , एरोबिक्स , लेजीयम और बाँस नृत्य की  प्रस्तुतियाँ दी गई। खेल प्रतियोगिताओं में विजयी रहे विद्यार्थियों को पदक तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।स्पर्धा समारोह में प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर चारों सदनों को अंक प्रदान किए गए एवं सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार कौटिल्य हाउस (ब्लू हाउस) को दिया गया।