बिजौलियां।अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों के निमित्त आदर्श विद्या मंदिर बिजौलियां में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव टोली बिजौलियां खंड की बैठक हुई।
ग्राम सभा स्तर पर मंदिरों में महाआयोजन होगा। इसके लिए टोलियां जिले के प्रखंड व खण्ड क्षेत्र के करीब चार-पांच लाख परिवारों तक रामजन्मभूमि में पूजित अक्षत पहुंचाएंगी। साथ ही रामलला का चित्र व पत्रक भी दिया जाएगा।मोहल्ले व ग्रामसभा स्तर पर टोली बना कर घर-घर उत्सव मनाने का आह्वान किया जाएगा।बैठक में संघ के विभाग प्रचारक दीपक , शाहपुरा जिला प्रचारक सुरेन्द्र , विश्व हिंदू परिषद प्रखड़ अध्यक्ष गोपाल धाकड़ समेत
विहिप,बजरंग दल व एबीपीवी समेत अन्य आनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Social Plugin