खाई में गिरा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचा चालक


बिजौलियां।तीखी घाटी में खस्ताहाल रास्ते की वजह से एक ट्रैक्टर दुर्घटना ग्रस्त हो कर खाई में गिर  गया। जानकारी के मुताबिक तीखी घाटी में हमेरिया से बिजौलियां  आ रहा एक ट्रैक्टर बाइक को साइड देने के चक्कर में  खाई में गिर गया।ट्रैक्टर चालक धर्मराज मीणा को मामूली चोटें आई लेकिन बाल-बाल बच गया।रामराज मीणा ने बताया कि रास्ता इतना संकरा और ऊबड़खाबड़  है कि दो वाहन एक साथ आसानी से नहीं निकल सकते हैं।ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग भी की जा रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई।बारिश के दिनों में तो हालात और खराब हो जाते हैं।