अभिभावक परामर्शदात्री कार्यक्रम का आयोजन


 बिजौलियां।  ब्लॉक संदर्भ केंद्र राउमावि बिजौलियां में विशेष आवश्यकता वाले सीडब्ल्यूएसएन बालक-बालिकाओं हेतु ब्लॉक स्तरीय परामर्शदात्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा से आए फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.अभिनव शर्मा द्वारा दिव्यांग बालक-बालिकाओं को फीजियोथेरेपी द्वारा लाभान्वित किया गया। ब्लॉक संदर्भ केंद्र प्रभारी राकेश गौड़वाल तथा आरपी  सीडब्ल्यूएसएन सवित्र गौतम द्वारा दिव्यांग बालक-बालिकाओं और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की गई तथा आवश्यक परामर्श दिया गया। गौड़वाल ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी अभिभावको को प्रदान की।  शिविर में ब्लॉक के विशेष शिक्षक लवदीप सिंह,विष्णु वर्मा,मनराज मीना,दिलखुश मीना तथा आफ़ताब हुसैन ने अपनी सेवाएँ दी।