जिले का आसींद कस्बा आज क्यों है

भीलवाड़ा- जिले के आसींद कस्बे मे व्यापारिक संगठन के आव्हान पर आज बाजार बंद है जहां व्यापारियों की मांग है कि अपने प्रतिष्ठान के बाहर अस्थाई रूप से थैले खड़े किये जाते हैं जिसके कारण उनकी दुकान में ग्राहको को आने जाने मे परेशानी होती है ऐसे में प्रशासन से मांग की जाएगी की थैले बाजार में प्रवेश न दिया जाएं।

आसींद कस्बे के मुख्य बाजार काफी सकडा हैं जहां वाहन चालकों को भी परेशानी होती है वैसे प्रशासन मुख्य बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है मगर दुकान के बाहर अस्थाई रूप से फल, सब्जी सहित मौसम के आधार पर जींस बेचने वाले ठेले खड़े हो जाते हैं जिनके कारण यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त रहती है वह दुकान के बाहर अस्थाई रूप से ठैले खड़े होने के कारण दुकानदार को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जहां आज व्यापारिक संगठन के आह्वान पर आसींद कस्बा बंद रखा गया है पूर्व में व्यापारिक संगठन ने प्रशासन से मांग की थी कि उक्त व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए मगर कोई ठोस सुधार नहीं होने के कारण आज बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं व्यापारिक संगठन द्वारा दोपहर को उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौपा जाएगा जहां व्यापारिक संगठन का कहना है कि दो दिन में व्यवस्था ठीक की जाए नहीं तो आसींद कस्बा अनिश्चित समय के लिए बंद रखा जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल होने से आसींद कस्बा है विख्यात -आसींद कस्बे के पास अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर के साथ ही भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली है जहां देश व प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं यह श्रद्धालु आसींद कस्बे में खरीदारी करते हैं वैसे में बाजार सकड़ा होने से काफी परेशानी होती है जहां व्यापारियों को उम्मीद के अनुसार ग्राहकी भी नहीं होती है।