भीलवाड़ा- जिले की गंगापुर थाना पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 26 पेटी अंग्रेजी शराब व 20 पेटी बीयर जप्त करते हुए ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है जहां जब्त शराब की कीमत 2 लाख 85 हजार आंकी गई है।
जहां गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों व शराब परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जहा मुखबिर की सूचना पर एक लकड़ी से भरे ट्रक में अवैध रूप से शराब परिवहन की जानकारी मिली जिस पर थाना क्षेत्र के टपरिया खेड़ी रोड पर एक कंटेनर खड़ा हुआ दिखाई दिया जिसमें लड़कियों की आड़ में शराब व बीयर पाई गई जहां चालक व खलासी से गहनता से पूछताछ करने पर उसमें शराब पाई गई। हमने ट्रक की तलाशी ली जहा ट्रक में 26 पेटी अंग्रेजी शराब और 20 पेटी बीयर की पाई गई। वहीं ट्रक को जप्त करते हुए हरियाणा के साहिल वह हाकीम को गिरफ्तार किया है साथ ही गिरफ्तार ट्रक चालक से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि उक्त शराब कहां से लेकर आए और कहां परिवहन करने वाले थे।
Social Plugin