बिजौलियां।बिजौलियां न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेट सबा परवीन कागजी की अध्यक्षता में किया गया।कुल 54 प्रकरणों व 64 लाख 98 हजार 213 रुपए के प्रकरणों का निस्तारण हुआ। भारतीय स्टेट बैंक बिजौलियां के प्री-लिटिगेशन के आधार पर 4 प्रकरणों में राजीनामा करवाया गया।इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट सबा परवीन कागजी,रीडर बुद्धि प्रकाश शर्मा,पीए केशव शर्मा,लिपिक चौथमल सैनी,प्रोसेस सर्वर छोटू सिंह,कुमारी खुशबू,एडवोकेट लक्ष्मीलाल सुराणा,सुमित जोशी,सुनील जोशी,ओमप्रकाश शर्मा,सुनील बाकलीवाल, ब्रह्म प्रकाश तिवाडी,जसवंत सिंह,संजय धाकड़,परवेज़ आलम व भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे
Social Plugin