भीलवाड़ा -आज दिनांक 10/12/2023 रविवार को हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्री धाम अयोध्याजी से आये अक्षत कलश का पूजन किया गया । इस अवसर पर पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ,महंत मोहन शरण,महंत बलराम दास,महंत बनवारीशरण कठिया बाबा ,महंत सन्त दास , पुजारी मुरारी जी , संत मायाराम , संत गोविंदराम , ब्रह्मचारी मिहिर , विश्व हिन्दू परिषद चितौड़ प्रान्त अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा,प्रान्त मंत्री कौशल गौड़,सहमंत्री सूंदर कटारिया,प्रान्त संगठन मंत्री धनराज,आरएसएस प्रान्त कार्यवाह शंकर माली,आरएसएस श्याम बिहारी द्वारा विधि विधान से अक्षत कलश पूजन किया गया।
इन अक्षत पूजित कलशों का विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 27 जिलों से आये जिला मंत्री व प्रतिनिधियों को ढोल बजाकर आनंद उत्सव कर वितरण किया गया।
प्रान्त मंत्री कौशल गौड़ द्वारा जानकारी दी गई कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर,नगर ,ग्राम ,वार्ड इकाई में स्थानीय समाजसेवियों द्वारा समिति बनाकर अक्षत वितरण करके अयोध्या निमंत्रण दर्शन का न्योता दिया जाएगा और 22 जनवरी को सभी मंदिरों, में भजन ,सुंदरकांड, हनुमान चालीसा,सत्संग,एलसीडी लगाकर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव दर्शन कराया जाएगा।
इस हर्ष के अवसर पर उस दिन घर मे कम से कम पांच दीपक, या घरों मंदिरों में रोशनी से सजा कर दीपावली जैसा भव्य आयोजन करने को कहा ।
22 जनवरी 2024 को प्होने वाले राण प्रतिष्ठा महोउत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत देश भर से 4000 सन्त,ओर 4000 विशिष्ठ अतिथि भाग लेंगे।चितौड़ प्रान्त से सभी संगठनों चितौड़ प्रान्त से 2000 रामभक्त 26 जनवरी को अयोध्या दर्शन के लिए जाएंगे।
अक्षत कलश पूजन कार्यकम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत ओम बूलिया,विनीत द्विवेदी,बालमुकुन्द शर्मा,विभाग गणेश प्रजापत,राम प्रकाश बहेड़िया,सुशील बाटिया,भारत गैंगट,प्रितेश जैथलिया,आरएसएस विभाग के चांद मल सोमानी, बनवारी लाल सोनी,रविन्द्र जाजू, आदि उपस्थित थे।
Social Plugin