कृषि विस्तार कार्मिकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण


बिजौलियां। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र के तत्वावधान में दो दिवसीय कृषि विस्तार के  अधिकारियों,कार्मिकों का प्रशिक्षण पंचायत समिति बिजौलियां के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. हरिसिंह ने फसल विविधिकरण पर पायलेट प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि फसलों का उन्नत उत्पादन , उन्नत किस्मों सहित सुरक्षा प्रौद्योगिकी संबंधित योजना के साथ फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिजौलियां पंचायत समिति का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम में नोडल सहायक कृषि अधिकारी बिजौलिया उदयलाल कोली ने फसलों की उत्पादन तकनीक, प्रबंधन पर प्रकाश डाला। पशु चिकित्सक डॉ. अश्विनी तांबी ने पशुओं की मौसमी बीमारी, रोकथाम व प्रबंधन की ,कृषि व्याख्याता हीरालाल धोबी ने विद्यालय में कृषि विषय लेने पर लाभ की और  सोनिया धाकड़ सहायक कृषि अधिकारी सलावटिया ने फसलों में पौध संरक्षण कार्य की जानकारी दी।