पारस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ



बिजौलियां। कस्बे के दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र पर तपोदय क्लब बिजौलियां द्वारा आयोजित रात्रिकालीन पारस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप खंडअधिकारी सीमा तिवारी व विशिष्ट अतिथि मजिस्ट्रेट सबा परवीन कागजी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के बाद क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर व माला पहना कर स्वागत किया गया। मुख्य मैदान पर बिजौलियां  लायंस क्लब व लाम्बोखोह  के बीच मैच खेला गया। प्रतियोगिता का समापन 13 नवंबर को होगा प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही है।