शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आईटीबीपी के जवानों ने किया रूटमार्च


बिजौलियां।विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ कस्बे में रूटमार्च किया।उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाडी,थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल व एसआई बाबूलाल समेत आईटीबीपी के 64 जवान मौजूद रहे। पुलिस स्टेशन से शुरू हो कर रुटमार्च  बूंदी रोड,तेजाजी चौक,पंचायत चौक,हरिजन मोहल्ला, शक्करगढ़ चौराहा और इंदिरा कॉलोनी के बाद वापस थाने पहुंचा।वहीं थाना क्षेत्र के रसदपुरा-आरोली, सलावटिया, कांस्या,राणाजी का गुढा,नला का माताजी व  छोटी बिजौलियां में भी रुट मार्च किया गया।