सीएम गहलोत का भाजपा पर बड़ा हमला, बीजेपी ईडी को हथियार बनाकर हम लोगों से लड रही है लड़ाई, राजस्थान में ईडी व कांग्रेस के बीच है मुकाबला



 भीलवाड़ा -प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा मुख्यालय पर राजस्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनखते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि बीजेपी ईडी के माध्यम से हम लोगों से लड़ाई लड़ रही है अगर भाजपा के राजनेताओं में दम है तो सामने आकर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करें । राजस्थान में तो कांग्रेस व ईडी के बीच मुकाबला है।

राजस्व मंत्री रामलाल जाट के समर्थन में आज चुनावी जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत माण्डल पहुंचे जहां हेलीपैड से सभा स्थल पर पहुंचे इस दौरान राजनेताओं ने सीएम गहलोत का स्वागत किया। इस दौरान आमजन को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी हमारे पिचिर में नहीं है आप लोगों को कहीं भी बीजेपी दिख रही है क्या। राजस्थान में तो कांग्रेस व ईडी के बीच मुकाबला है। ईडी के अधिकारी हमारे प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष के पीछे पडे हुऐ है। उनके दोनो बेटो को दिल्ली बुला लिया व मेरे बेटे को भी दिल्ली बुला लिया है जबकी उनके खिलाफ कोई शिकायत नही थी । शिकायत देने वाले बीजेपी के राजनेता है। फिर भी हमारे को नोटिस देकर बुला रहे हो।

 इनकम टेक्स , ईडी व सीबीआई जैसी संस्थाये जो आर्थिक अपराध करते है उन पर कारवाई करनी चाहिए जैसे लंदन मे बैठ विजय मालीया, नीरव मोदी व मैमुल चौकसी उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है । बीजेपी देश मे चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए भी इनकम टैक्स व ईडी का उपयोग कर रही है । अगर इसी प्रकार चुनी हुई सरकारी गिरेगी तो लोकतंत्र कहां जाएगा। आज लोकतंत्र के कारण ही आप लोग यहां बैठे हुए हो । लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है और हम राजनेता जनता के सामने हाथ जोड़ते हैं । जनता को एक वोट का अधिकार मिला हुआ है इसीलिए हम राजनेता आपके सामने हाथ जोड़ते हैं अगर वोट का अधिकार नहीं हो तो गरीब आदमियों को कौन पूछेगा। भाजपा लोकतंत्र के अधिकार को खत्म करना चाहती है देश में लोकतंत्र खतरे के अंदर है । बीजेपी ईडी के माध्यम से हम लोगो से लड़ाई लड़ रही है अगर उनमे दम है तो काम के मुद्दे पर सामने आओ और राजनीतिक मैदान में मुकाबला करो । 5 वर्ष जो हमने प्रदेश में काम किया उसका मुकाबला करें और उस मुद्दे पर बहस करें । हमने महंगाई राहत में 10 गारंटी दी है 10 गारंटी लागू कर दी उन पर बेस करनी चाहिए व ईडी को हथियार नही बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले की समस्त कांग्रेस प्रत्याशियों को मतदान देने की अपील की। जहां मंडल से कांग्रेस प्रत्याशी राजस्व मंत्री रामलाल जाट, आसींद से कांग्रेस प्रत्याशी हगामी लाल मेवाड़ा ,सहाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी, मांडलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ सहित जिले के कांग्रेस जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारी व मतदाता मौजूद रहे।

 संबोधन -अशोक गहलोत 
मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार