भीलवाड़ा -भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने आज मांडलगढ़ विधानसभा मुख्यालय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी की समक्ष नामांकन दाखिल किया इससे पहले मांडलगढ़ कस्बे में विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें हजारों समर्थक मौजूद थे जहां गोपाल खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना व प्रदेश सरकार की विफलता गिनाई। जहां गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा गरीब को गणेश मानकर सेवा कर रही है और लोगों को राहत देने का काम कर रही है मोदी के नेतृत्व में ही आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। इस दौरान मांडलगढ़ बीजेपी प्रत्याशी ने भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
नामांकन रैली में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व आमजन के साथ ही भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Social Plugin