बिजौलियां। नयागांव स्थित आदर्श धाकड़ विद्यापीठ के एनसीसी कैडेट्स ने बिजौलियां में रैली निकाल कर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। रैली को प्रधानाचार्या सरिता धाकड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।एएनओ सत्यनारायण धाकड़ के निर्देशन में रैली तेजाजी चौक से पंचायत चौक, हरिजन मौहल्ला, बस स्टैंड होते हुए वापस तेजाजी चौक पहुंची। रैली में केडेट्स "लोकतंत्र से प्यार है, मतदान हमारा अधिकार है।" जैसे नारे लगाते हुए निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश देते बैनर हाथों में लेकर चल रहे थे।इस दौरान विनोद घूसर, महावीर धोबी, नरेश धाकड़, सुनीता धाकड़, ममता जोशी के साथ एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।
Social Plugin