आरएलपी प्रत्याशी सचिन सांखला ने हजारों समर्थकों के साथ किया नामांकन दाखिल

मसूदा -मसूदा विधानसभा के लिए बिजयनगर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष सचिन सांखला ने हाल ही में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थामा था जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने मसूदा विधानसभा क्षेत्र से सचिन सांखला को प्रत्याशी बनाया है जहां आज शुभ मुहूर्त में मसूदा उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान हजारों की तादाद में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

सचिन सांखला मूलत मसूदा विधानसभा  क्षेत्र के बिजयनगर कस्बे के रहने वाले हैं जहां बिजयनगर नगर पालिका में पूर्व में अध्यक्ष के पद पर रहे थे और लगातार कांग्रेस से दावेदारी जता रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने वर्तमान विधायक राकेश पारीक को ही प्रत्याशी बनाया था ऐसे में सचिन सांखला ने कांग्रेस का दामन छोड़ आरएलपी का दामन थामा था और आज उन्होंने मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी के बैनर तले नामांकन दाखिल किया। जहां बिजयनगर के ब्यावर रोड स्थित 27 मिल चौराहे से सचिन सांखला के फार्म हाउस से हजारों की संख्या में समर्थक मसूदा पहुंचे।