आरएलपी प्रत्याशी को इक्कावन फिट साफा पहनाकर लिया वोट देने व साथ निभाने का संकल्प।

आरएलपी प्रत्याशी को इक्कावन फिट साफा पहनाकर लिया वोट देने व साथ निभाने का संकल्प।

मसूदा-राजस्थान में पगड़ी व साफा स्वाभिमान का प्रतीक होता है जहां मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी के प्रत्याशी बिजयनगर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सचिन सांखला को ग्रामीण क्षेत्र में स्वाभिमान का प्रतीक साफा पहनाकर मतदान करने का बड़े बुजुर्ग व मतदाता संकल्प ले रहे हैं ऐसा ही नजारा मसूदा विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर गांव में देखने को मिला जहां क्षेत्र का युवा, लाडला व बुर्जुगों का बेटा सचिन सांखला जब दौलतपुर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उन पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया इस दौरान स्वाभिमान का प्रतीक 51 फीट का साफा पहनाकर सचिन सांखला को 25 नवंबर को मतदान करने का भी भरोसा दिलाया।


जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे आरएलपी प्रत्याशी सचिन सांखला के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र में कारवा बढ़ता जा रहा है जहां 36 कौम के लोग अब सचिन सांखला के साथ आ रहे हैं और भव्य स्वागत कर रहे हैं सचिन साखला के समर्थन में शनिवार को बिजयनगर कस्बे के महावीर बाजार में आर एल पी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल व चंद्रशेखर आजाद ने विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया था उस दौरान उन्होंने भाजपा ल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और उन्होंने कहा कि इस बार सता की तिजोरी की चाबी आरएलपी व आजाद पार्टी के बीच है ऐसे में इस बार प्रदेश में बिना गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी जहां हनुमान बेनीवाल व चंद्रशेखर आजाद ने चुनावी जनसभा में आए लोगों से भी सचिन सांखला के समर्थन में 25 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने की भी अपील की।