मसूदा- मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आज आरएलपी प्रत्याशी सचिन सांखला के समर्थन में भिनाय व बांदनवाड़ा कस्बे में वैदिक मंत्रौचार के साथ चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस दौरान मसूदा विधानसभा क्षेत्र से हजारों सचिन सांखला के प्रशंसक मौजूद रहे । जहां सचिन सांखला ने संबोधित करते हुए कहा कि अब मतदान में कम ही दिनो का समय रह गया हैं ऐसे में सभी कार्यकर्ता अपने आप को आरएलपी का प्रत्याशी सचिन सांखला समझते हुए प्रचार में जुट जाए जिससे हनुमान बेनीवाल के हाथ मजबूत हो सके।
बिजयनगर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी के प्रत्याशी सचिन सांखला को दिन प्रतिदिन मतदाताओं का अपार जन समर्थन मिल रहा है जहां सांखला गांव- गांव, ढाणी- ढाणी में घूम कर अपने पक्ष में मतदान की अपील भी कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में सांखला पर पुष्प वर्षा कर फूल माला पहनाते हुए भव्य स्वागत भी किया जा रहा है।
Social Plugin