डीजे की धुन पर आरएलपी प्रत्याशी सांखला का किया जा रहा है विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में भव्य स्वागत



 मसूदा -मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी के उम्मीदवार बिजयनगर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष सचिन सांखला का मसूदा विधानसभा क्षेत्र के गांव- गांव ,ढाणी -ढाणी में डीजे की धुन पर भव्य स्वागत किया जा रहा है । जहां सांखला के काफिले में राजस्थानी गाने की धुन पर कहीं जगह महिला पुरुष नृत्य करते हुए सांखला को फूल माला पहनकर स्वागत किया । इस दौरान सांखला मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर जनता को भी अपना विजन बता रहे हैं।

चुनाव कार्यालय का भी किया जा रहा है उद्घाटन- मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी प्रत्याशी द्वारा विधानसभा क्षेत्र की गांवो व कस्बो में आरएलपी के चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया जा रहा है जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ मौली बंधन खोलकर वरिष्ठ लोगों व राजनेताओं की मौजूदगी में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन हुऐ।

क्षेत्र के मतदाता भी साथ देने का कर रहे हैं वादा- मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी के प्रत्याशी सचिन सांखला को विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भी साथ देने का कर रहे वादा इस दौरान आरएलपी प्रत्याशी सांखला ने कहा कि अगर आप मुझे आशीर्वाद देते हो तो मैं आपसे कभी दूर नहीं होऊंगा मैं हमेशा आपके बीच रहकर सेवा करूंगा।