आरएलपी प्रत्याशी सांखला को ग्रामीण क्षेत्र में मिल रहा है अभुत पुर्वक जन समर्थन।



 मसूदा -मसूदा विधानसभा क्षेत्र से बिजयनगर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष वह आरएलपी के प्रत्याशी सचिन सांखला ने आज विजयनगर के पास स्थित प्रमुख तीर्थ स्थल बाड़ी माता के दर्शन के बाद बाड़ी, केसरपुरा, देवपुरा, लोडियाना, कल्याणपुर ,देवास सहित दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया इस दौरान सांखला ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की रीति निति आमजन को बताई साथ ही 25 नवंबर को आरएलपी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान सभी गांव में सांखला का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया वह ढोल नगाड़ों के साथ गांव में जुलूस भी निकाल कर। नुक्कड़ चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया।