बिजौलियां।लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा अभिभावक प्रतिनिधि प्रशिक्षण में बिजौलियां, मकरेडी, गरडदा, कांस्या, सलावटिया और भोपतपुरा पर चुने हुए 426 लाभार्थियों के अभिभावकों में से 67 सक्रिय अभिभावकों के लिए अभिभावक प्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट कार्यालय बिजौलियां में किया गया।बच्चों की बेहतर शिक्षा और सामाजिक कुरीतियों को ख़त्म करने हेतु अभिभावक प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। राजमल भील, एसएफएसईपी एपीसी रविपाल,रेनू कंवर, बेबी वर्मा, सोनल खींची, राकेश मीणा, पवन बारगी व प्रमोद धाकड़ मौजूद रहे।
Social Plugin