Shahpura : सड़क हादसे में बाल बाल बचे शाहपुरा जिला कलेक्टर बोहरा, आई हल्की चोट

 

भीलवाड़ा जागरूक| शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा आज बनेड़ा कस्बे में जाते समय भीलवाड़ा शाहपुरा राजमार्ग पर बनेड़ा के निकट एक निजी रिसोर्ट के सामने अचानक लोडिंग टेंपो रास्ते मे आने से टकरा गई जिससे जिला कलेक्टर की सरकारी गाड़ी वह लोडिंग टेंपो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कलेक्टर व गनमैन के मामूली चोट आई है जिनको भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। सूचना मिलते ही बनेड़ा तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंची।



जहां बनेड़ा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा आज बनेड़ा कस्बे में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना का निरीक्षण करने रहे थे। इसी दौरान भीलवाड़ा शाहपुरा राजमार्ग पर बनेड़ा कस्बे से 8 किलोमीटर कान्हा रिसोर्ट के निकट सामने अचानक राजमार्ग पर एक लोडिंग टेंपो आ जाने से कलेक्टर की सरकारी गाड़ी व लोडिंग टेंपो में भीडन्त हो गई। जिसके कारण कलेक्टर की सरकारी गाड़ी व लोडिंग टेंपो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । वहीं हादसे में जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा व उनके  गनमैन के सिर में हल्की चोट आई है जिनको तुरंत भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया। सूचना मिलते ही बनेड़ा तहसीलदार वह बनेड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।