बिजौलियां।ऊपरमाल रेगर समाज द्वारा उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाडी को ज्ञापन सौंप कर समाज के छात्रावास के रास्ते पर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की।ज्ञापन में बताया कि विगत 15 साल से मुख्य मार्ग से छात्रावास तक आने-जाने के लिए कच्चे रास्ते का उपयोग किया जा रहा हैं। साथ ही सन् 2017 से छात्रावास भवन तक विद्युत पोल भी लगे हुए और विद्युतीकरण भी करवाया जा चुका हैं। वर्तमान में उपयोग में लिए जा रहे रास्ते पर एक समाज विशेष के सदस्यों द्वारा निर्माण कार्य कर रास्ता बंद करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इस संबंध में रेगर समाज द्वारा 24 अगस्त को ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। ज्ञापन में निर्माण कार्य रूकवाने और भविष्य में रास्ते को बंद नहीं करने हेतु पाबंद करने की मांग की गई।
Social Plugin