माता रानी के दरबार में हुआ चमत्कार

 

धनोप मातेश्वरी मंदिर के गर्भ ग्रह में पहुंचा कबूतर , पुष्प से श्रृंगारित प्रतिमा पर लिखे हुए *मां* शब्द के पास आरती के समय तक बैठा रहा कबुतर

भीलवाड़ा- शाहपुरा जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर में आज  आरती के समय दुर्गा अष्टमी के मौके पर श्रृंगारित प्रतिमा पर कबूतर बैठ गया जहां सभी भक्तजन आश्चर्य चकित हो गए।


जहा मन्दिर के मुख्य पुजारी सुशील कुमार ने कहा की इतिहास में यह पहली घटना है इससे यह प्रतीत होता है कि मातेश्वरी का पर्चा कलयुग में भी मिल रहा है। आरती के समय पुजारी ने माता रानी से दीप आरती से पहले गर्भ ग्रह से कबूतर के निकलने की प्रार्थना की तो माता रानी कृपा से कबूतर स्वयं निकल गया इस को देखकर आरती में खड़े सभी भक्त गदगद हो गए और माता रानी की जय जयकार करने लगे। यह वाकया दुर्गा अष्टमी के दिन होने से सभी आश्चर्य चकित हैं।