सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मन्दिर की सफाई


बिजौलियां।भारतीय जनता पार्टी द्वारा महात्मागांधी की जयंती पर पूरे प्रदेश में मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत विंध्यवासिनी मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर पूरे परिसर की सफाई की। साथ ही भाजपा बिजौलिया मंडल अध्यक्ष पद पर मनोज गोधा के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर में  निवासरत श्रद्धालुओं  को फल वितरित किए।मंडल कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने  गोधा को  माला व  पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सफल तीन वर्ष पूर्ण करने पर बधाई  दी। इस अवसर पर हीरालाल जोगी,हितेंद्र सिंह राजोरा, शिव चंद्रवाल,हीरा सिंह सोलंकी,सत्यनारायण सेन,जगदीश पुरी,विट्ठल तिवाडी,अनिल खटीक, कमलेश कोली,शेखर चंद्रवाल  व शीला तंवर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।