पीएम मोदी के मोटे अनाज के सपने को साकार कर रहा है भीलवाड़ा का कृषि विभाग व किसान

भीलवाड़ा जागरूक | मोटे अनाज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपने को भीलवाड़ा कृषि विभाग व किसान साकार कर रहे हैं जहां भीलवाड़ा की बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र में आज जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ इसको लेकर भीलवाड़ा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक इंदर सिंह संचेती ने कहा कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा एवं पोस्टिक अनाज को बढ़ावा देने के लिए यह वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के नाम से मनाया जा रहा है जहां आज जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ है जिसमें लगभग 100 से ज्यादा किसान भाग ले रहे हैं। पोशक अनाज जिसको श्री अन के रूप में जाना जाता है उसके बारे में किसानों को जानकारी दी जा रही है यह मानव स्वास्थ्य व पशुओं के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक है।


वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटे अनाज के सपने को भी हम साकार कर रहे हैं भारत सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रहे है मोटे अनाज को लेकर किसान मोटिवेट हो रहे हैं क्योंकि राजस्थान वैसे भी बाजरे के उत्पादन में अग्रणी राज्य है वही ज्वार का भी उत्पादन होता है और किसानों को और प्रेरणा दी जा रही है जिससे किसान प्रभावित होकर आने वाले दिनों में अपने स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज की फसल की अधिक से अधिक बुआई कर और अच्छा उत्पादन ले सकें।