जिला निर्वाचन अधिकारी ने उद्योगपतियों को इंडस्ट्री बंद रखने के दिए निर्देश के साथ ही मजदूर को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का किया आव्हान



 भीलवाड़ा- आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने जिले में संचालित इंडस्ट्री के मालिकों के साथ बैठक आहुत की इस दौरान उन्होंने सभी इंडस्ट्री को 25 नवंबर मतदान के दिन आधे दिन बंद रखने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि आपकी इंडस्ट्री में जितने भी मजदूर है उनको लोकतंत्र के महान पर्व मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए जिससे इस बार स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से इस लोकतंत्र की महान पर्व में मतदान कर सके ।