पैंथर ने किया बछड़ी का शिकार,ग्रामीणों में दहशत


बिजौलियां।धनवाड़ा ग्राम में पैंथर द्वारा गाय की बछड़ी का शिकार करने से ग्रामीणों में दहशत हैं।मनोज सिंह सांखला ने बताया कि गांव के पास स्थित उसके खेत में घुस कर पैंथर ने   बछड़ी को मार दिया।पूर्व में भी पैंथर द्वारा कई बार मवेशियों का शिकार किया जा चुका हैं।गांव के पास ही जंगल होने से  हिंसक जानवरों से खतरा बना रहता हैं।लोग जानमाल के नुकसान को लेकर आशंकित रहते हैं।ग्रामवासियों द्वारा वन विभाग के नाकेदार को शिकायत कर पैंथर को पकड़ने  की मांग की गई हैं।