भीलवाड़ा -जिले की गुलाबपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सुने मकान को निशाना बनाने वाले गिरोह का राजफास किया है। जहां पिछले दिनों थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो युवाओं को गिरफ्तार करते हुए चुराया गया माल भी बरामद किया है।
जहां गुलाबपुरा थाना प्रभारी सुगन सिह ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया। जहा गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी नवरत्न पिता हीरालाल माली के घर 4 अक्टूबर को दिन दहाडे चोरी की वारदात हुई थी जहां नवरत्न के घर मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात जिसमें सोने का हार सेट, मंगलसूत्र ,टॉपस सहित चांदी के आभूषण व 12 हजार की नगदी पर हाथ साफ किया । जहां नवरत्न माली के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था । जहां हमारे द्वारा विशेष टीम का गठन किया । विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्षेत्र में तलाशी ली जहा शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के उखलिया गांव निवासी दुर्गा व रतनलाल बागरिया को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है जहा चुराया गया माल भी बरामद कर लिया है कुछ माल रिकवर होना बाकी है जिसको जल्द रिकवर कर लिया जाएगा।
सुने मकान को बनाया निशाना - वर्तमान समय में किसान अपने खलियान में खरीफ की फसल को समेटने में लगे हैं जहां दिन के समय गांव में रहने वाले अधिकतर परिवार अपने खलियान पर फसल समेटने में लगा रहता है इस दौरान चोरों ने घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया और सुने मकान को निशाना बनाया।
सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता- जहां गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव निवासी नवरत्न माली के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जहां चोरी की वारदात के बाद नवरत्न माली ने सीसीटीवी वीडियो व फुटेज उपलब्ध कराए इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और वारदात में सफलता मिली।
Social Plugin